मंत्री श्री पटेल द्वारा वाल्मी में इकोलॉजिकल ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण
भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) में 30 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाए गए इकोलॉजी ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण कियाl श्री पटेल ने कहा कि यह पार्क भोपाल शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक होगा1
वाल्मी संचालक श्रीमती उर्मिला शुक्ला ने बताया कि वाल्मी द्वारा तैयार किए गए इस पार्क में जल संरक्षण संवर्धन गतिविधियों के प्रदर्शन के साथ पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के प्रयासों को प्रदर्शित किया गया है। इस पार्क के माध्यम से वाल्मी पहाड़ी पर उपलब्ध प्राकृतिक और वनस्पतिक जैवविविधता के अस्तित्व को कायम रखने का प्रयास किया गया है।
श्रीमती उर्मिला शुक्ला ने बताया कि इकोलॉजिकल पार्क में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। यह पार्क छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक संतुलन की महत्ता के प्रति जागरूक रहने तथा जल संवर्धन तकनीकी की बारीकियों को जानने में सहायक बनेगा।