मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने सुसनेर के 5195 कृषकों को 33 करोड़ के ऋण माफी पत्र बाँटे
भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा आगर-मालवा जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने सुसनेर में ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना” के द्वितीय चरण में सुसनेर-नलखेड़ा के 5195 किसानों के 33 करोड़ 33 लाख रुपये के ऋण माफी पत्र और सम्मान-पत्र वितरित किये।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि फसल ऋण माफी योजना में कृषकों को कर्ज से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को जिला मुख्यालय में तृतीय चरण में 2 लाख रुपये तक के फसल ऋण मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि आगर-मालवा जिले में 615 करोड़ रुपये की नल-जल योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। इससे नल के माध्यम से गाँवों में शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गौ-शालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। सुसनेर में 18 गौ-शालाओं का निर्माण हो चुका है और 45 गौ-शाला स्वीकृत हैं।
विधायक श्री विक्रम सिंह राणा ने कहा कि सरकार अपने वचन-पत्र में किये वादों पर खरी उतरी है। इस दौरान अन्य जन-प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।