मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने किया भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान
मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने किया भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान
भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने विजय दिवस पर राघौगढ़ में आयोजित समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों और सैनिकों की विधवाओं को शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। श्री सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया।
मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर राघौगढ़ नगर की स्वच्छता के लिये हेल्पलाइन नम्बर 9589594978 जारी किया। इस नम्बर पर सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक आम नागरिक सम्पर्क कर सकते हैं। श्री सिंह ने नगर पालिका परिषद के लिये 15 नवीन स्वच्छता वाहनों को हरी झण्डी देकर रवाना किया और 2700 स्व-सहायता समूहों को 10-10 हजार रूपये सहयोग राशि प्रदान की। श्री सिंह ने राघौगढ़ के शहीद सैनिक स्वर्गीय श्री अरविंद सेन के नाम पर पार्क बनावाने तथा राघौगढ़ में प्रतिवर्ष विजय दिवस बनाये जाने की घोषणा की।
मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राघौगढ़ की स्वच्छता के लिये आयोजित रंगोली प्रतियोगिता, वॉल पेंटिग, मिनी मैराथन और स्वच्छता स्कूल के प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होंने वार्ड क्रमांक-17 में पालिका बाजार विजयपुर रोड का लोकार्पण और पार्क का भूमि-पूजन किया। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।