भारत में वोडाफोन का भविष्य बेहद अनिश्चित : सीईओ

भारत में वोडाफोन का भविष्य बेहद अनिश्चित : सीईओ
ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कहा है कि जब तक सरकार ऑपरेटरों पर ज्यादा टैक्स और शुल्क लगाती रहेगी तब तक भारत में उसका भविष्य बहुत अनिश्चित रहेगा।

वोडाफोन के सीईओ निक रीड ने मंगलवार को कहा कि असहयोगी नियामक और बहुत ऊंटे टैक्स की वजह से वित्तीय तौर पर कंपनी पर बहुत बड़ा बोझ है। उन्होंने यह भी कहा कि शुल्क के मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी हमारे अनुकूल फैसला नहीं आया। उल्लेखनीय है कि सरकार ने वोडाफोन-आइडिया पर लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम शुल्क के रूप में करीब 40,000 करोड़ रुपये चुकाने को कहा था। कंपनी ने सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसे कोर्ट ने भी बरकरार रखा है।

Exit mobile version