फेसबुक ने गलत जानकारी वाला विज्ञापन हटाया
सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक ने रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम के बारे में गलत जानकारी देने वाले राजनीतिक विज्ञापन को हटा दिया है. बताया गया है कि सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज फेसबुक की थर्ड-पार्टी तथ्य जांच (फैक्ट-चेकिंग) के तहत राजनेताओं के विज्ञापनों को छूट दी गई है और राजनीतिक समूहों को कोई छूट नहीं दी गई है. विज्ञापन को फेसबुक के फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम का परीक्षण करने के लिए द रियली ऑनलाइन लेफ्टी लीग नामक एक पॉलिटिकल एक्शन कमेटी द्वारा रखा गया था.
विज्ञापन ने झूठा दावा किया कि रिपब्लिकन सीनेटर ने कुछ डेमोक्रेट द्वारा प्रस्तावित ग्रीन न्यू डील का समर्थन किया है.
फेसबुक के तथ्य-जांच के भागीदार लीड स्टोरीज ने शनिवार को अपनी एक पोस्ट में कहा कि उसने विज्ञापन को झूठा करार देते हुए सोशल नेटवर्क को इस विज्ञापन को हटाने के लिए कहा है.
इस विज्ञापन के संबंध में न्यूयॉर्क डेमोक्रेट अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज ने हाल ही में कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से सवाल भी पूछा था. सुनवाई के दौरान कोर्टेज ने जुकरबर्ग से झूठी खबरों पर फेसबुक की नीतियों के बारे में सवाल किए थे.