प्रियंका ने पूछा- किसान को 1 किलो प्याज के 8 रुपये, बाजार में है 100 रुपये, ऐसा क्यों?
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र के किसानों का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “बीजेपी सरकार ने किसानों की कैसी दुर्दशा कर रखी है? प्याज के बढ़ते दाम रोकने के लिए बाहर से प्याज आयात की जा रही है मगर हमारे किसान को मेहनत से उगाई प्याज का सही दाम ही नहीं मिलता। किसान को एक किलो प्याज के 8 रुपये मिल रहे हैं और बाजार में प्याज 100 रुपये किलो है। ये हो क्या रहा है?”
उन्होंने आगे लिखा, “किसानों को सही दाम दो, सुविधा दो, सम्मान दो। किसान को मजबूर नहीं मजबूत करो।”