प्रियंका गांधी ने Video जारी कर कोरोना वायरस से बचाव का दिया सन्देश
प्रियंका गांधी ने Video जारी कर कोरोना वायरस से बचाव का दिया सन्देश
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के शुक्रवार तक 75 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक वायरस से एक व्यक्ति कि मौत हो चुकी है। विश्वभर के लगभग 1115 देशों में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,25,293 से अधिक संक्रमित हैं। कोरोना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना के फैलाव से देश में भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी, इसलिए समय रहते इससे बचाव के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘आज दुनिया के तमाम देशों समेत भारत भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियों से हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। आइये मिलकर इस महामारी को परास्त करें।’’
आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है।
एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं।
आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें।#COVIDー19 #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/Umn3luNsjg
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 13, 2020
इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए संदेश भी दिया है जिसमें वह कह रही हैं कि कोरोना के लक्षण दिखें या खाँसी, बुखार, जुकाम जैसी कोई समस्या हो तो तत्काल डॉक्टर को दिखायें और ऐसी स्थिति में लंबी यात्रा नहीं करें।
वहीं राहुल गांधी ने कोरोना को ट्वीट कर लिखा, ‘‘मैं फिर दोहराना चाहता हूँ कि यह कोरोना बहुत बड़ी समस्या है। इसको नजरअंदाज करना समस्या का समाधान नहीं है। यदि इस कोरोना के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो भारतीय अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी। सरकार को इसकी भयावहता समझनी चाहिए।’’