प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ
भोपाल। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्यमिता विकास के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। ऑनलाइन उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत हितग्राही मोबाइल एप के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत लाभांवित हो रहे हितग्राही अपने मोबाइल पर पीएमईजीपी ई-पोर्टल के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए www.kviconline.gov.in तथा www.kvic.org.in तथा www.kvic.udhami.org.in तथा Play store पर जाकर “udhyami” app के माध्यम से एक्सेस कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र एवं मूल्यांकन पत्र पोर्टल पर प्रदर्शित होगा।