नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के अंतिम दिन मंगलवार को संंबोधित करते हुुुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।
उन्होंने जनता से कहा कि आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। पीएम ने देशवासियों से कहा कि “लॉकडाउन के दौरान जनता के सामने अनेक दिक्कते आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, तो कोई घर-परिवार से दूर है लेकिन आप देश की खातिर, एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं।
हमारे संविधान में जिस ” हम भारत के लोग” की शक्ति की बात कही गई है उसे देशवासियों ने साबित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जिस तरह फैल रहा है, उसने विश्व भर में हेल्थ एक्सपर्ट्स और सरकारों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। भारत में भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब आगे कैसे बढ़े, इसे लेकर मैंने राज्यों के साथ निरंतर बात की है।” पीएम मोदी ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।