प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से की अपील, कहा- लॉकडाउन को गंभीरता से लें

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों से अपील कर कहा है कि सभी लोग लॉकडाउन को गंभीरता से लें और अपने साथ-साथ अपने परिजनों की रक्षा करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से राज्य सरकारों से भी अनुरोध कर कहा कि वे अपने यहां सख्ती के साथ नियम-कानून का पालन करवाएं।

राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, लॉक डाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

Exit mobile version