देशप्रमुख समाचारराज्य
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार गरीबों के लिए बड़ी राहत
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार से कोरोना के संकटकाल में गरीबों की मुश्किलें दूर होंगी तथा उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। यह योजना 30 जून तक लागू की गई थी जिसके अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों को नि:शुल्क राशन प्रदाय किया जा रहा है। अब यह योजना नवम्बर माह तक के लिए बढ़ा दी गई है। योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना के विस्तार पर 90 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च होंगे। योजना के अंतर्गत गरीबों को हर माह 05 किलो गेहूं या चावल नि:शुल्क मिलेगा, साथ ही एक किलो चना भी दिया जाएगा।