प्रदेश में गठित होगा ग्राम सरोवर विकास प्राधिकरण: मंत्री श्री पटेल
भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने मिंटो हॉल में आयोजित राष्ट्रीय जल सम्मेलन में घोषणा की कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ग्राम सरोवर विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रदेशवासियों के हितों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पूर्वजों ने वर्षा-जल और भू-जल को सहेजने के लिए के लिए अनेक प्रयास किये थे। उन्होंने कहा कि हम अगर उन प्रयासों को संरक्षित करने का ही काम कर लें, तो जल की समस्या का हल सम्भव है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार राइट टू वाटर एक्ट के माध्यम से नागरिकों को जल का अधिकार देने जा रही है। सम्मेलन के समापन अवसर पर जल-पुरुष श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि राज और समाज दोनों को मिलकर जल संरक्षण के लिये सम्मिलित प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि तभी हम आने वाली पीढ़ियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करा सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में भोपाल घोषणा-पत्र पढ़ा गया।