प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है विपक्ष
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लोकसभा में दिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस और सहयोगी दल सदन में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रज्ञा के बयान को लेकर सदन में सत्तापक्ष की तरफ से जो सफाई दी गई उससे विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हैं इसलिए प्रज्ञा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने का निर्णय हुआ है।
एक सूत्र ने बताया कि सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी यह प्रस्ताव रख सकते हैं। चौधरी ने प्रज्ञा के बयान का मुद्दा लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने पर उठाया और कहा कि इस तरह के बयानों की अनुमति सदन में कैसे दी जा सकती है। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोडसे को देशभक्त मानने वाली सोच की वह और उनकी पार्टी निंदा करते हैं।
इस पूरे मसले पर कांग्रेस शशि थरूर ने कहा, बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया और उन्हें संसद में लाया, संसदीय दल की बैठकों में उन्हें अनुमति नहीं देने से क्या होगा? उन्हें संसद में बैठने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि वह माफी नहीं मांगती है, हम निंदा प्रस्ताव की मांग करेंगे। गौरतलब है कि प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे। प्रज्ञा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।