प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की समिति में शामिल किए जाने पर कांग्रेस का PM पर तंज, कहा- मोदी है तो मुमकिन है
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रक्षा मामले की एक संसदीय समिति में भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को शामिल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि जिसे मोदी ‘मन से माफ नहीं कर पाए’ उसे एक महत्वपूर्ण समिति में जगह मिल गई।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि आतंक फैलाने का आरोप झेल रही सांसद को रक्षा संबंधी समिति का सदस्य बना दिया।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी इन्हें ‘मन से माफ नहीं कर पाए।’
लेकिन देश की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जिम्मेदारी दे दी। इसीलिए तो मोदी है तो मुमकिन है।’’ गौरतलब है कि भोपाल से भाजपा की लोकसभा सदस्य प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा मामले की संसद की परामर्श समिति के लिए नामित किया गया है।