प्रकाश जावड़ेकर ने भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाला

प्रकाश जावड़ेकर ने भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाला
नई दिल्ली। प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। दो दिन पहले शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद जावड़ेकर को इस मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया।

जावड़ेकर के पास पहले से सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण् तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भी हैं। जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह अतिरिक्त प्रभार अस्थायी अवधि के लिए होगा। इसके लिए जल्द नियमित व्यवस्था हो जाएगी।

जावड़ेकर ने कहा, ‘‘मैंने भारी उद्योग और संबंधित मंत्रालयों का प्रभार संभाल लिया है। मुझे उम्मीद है कि यह अस्थायी व्यवस्था है। मैं आज से ही कामकाज करना शुरू कर दूंगा।’’ सावंत ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह शिवसेना को सीटों और सत्ता में समान भागीदारी देने के अपने वादे से पीछे हट रही है। उन्होंने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version