देशप्रमुख समाचारराज्‍य

पीएम मोदी को पूर्वोत्तर को जलाने और देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के लिए माफी मांगनी चाहिए: राहुल गांधी

पीएम मोदी को पूर्वोत्तर को जलाने और देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के लिए माफी मांगनी चाहिए: राहुल गांधी
नई दिल्ली। राहुल गांधी की मोदी सरकार की नीतियों पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी सदस्यों ने सदन में हंगामा किया। इस पर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया और कहा कि पीएम मोदी को नॉर्थ ईस्ट के बुरे हालातों के लिए और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने लिखा, “मोदी को माफी मांगनी चाहिए। 1. पूर्वोत्तर को जलाने के लिए 2. देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने के लिए और 3. इस भाषण के लिए, जिसका क्लिप मैं अपलोड कर रहा हूं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के जिस वीडियो को अपने ट्वीट में अटैच किया है, उसमें पीएम मोदी कह रहे हैं, “आए दिन दिल्ली से बलात्कार की घटनाओं के समाचार आते हैं, दिल्ली को रेप कैपिटल बना दिया है। दिल्ली को जिस तरह रेप कैपिटल बना दिया है, उसके कारण पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बेइज्जती हो रही है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे पैंतरे अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दुनिया में भारत की छवि खराब की है। आज अर्थव्यवस्था की बात नहीं होती है।

संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “सबसे पहले मेरे फोन में एक क्लिप है, जिसमें नरेंद्र मोदी जी दिल्ली को रेप कैपिटल कह रहे हैं। दूसरी बात, आज जो बीजेपी ने, नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने नॉर्थ ईस्ट को जलाया है, मुख्य मुद्दा ये है। अब उस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी मेरे ऊपर ये बोल रहे हैं। मैं यहां स्पष्ट कह देता हूं, मैंने क्या बोला, मैं रिपीट कर देता हूं। मैंने बोला- नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि ‘मेक इन इंडिया’ होगा। हमने सोचा कि अखबारों में मेक इन इंडिया, मेक इन इंडिया, मेक इन इंडिया दिखाई देगा, मगर आज जब हम अखबार खोलते हैं, हमें सब जगह ‘रेप इन इंडिया’ दिखाई देता है। कोई भी स्टेट नहीं है, जहां बीजेपी राज कर रही है और दिनभर वहां महिलाओं पर बलात्कार नहीं हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, “उन्नाव में बीजेपी विधायक ने महिला का रेप किया, पीड़िता की गाड़ी का एक्सिडेंट करवाया गया, नरेन्द्र मोदी जी ने एक शब्द नहीं कहा, कोई कार्यवाही नहीं! देखिए, हुआ क्या है – नरेन्द्र मोदी जी हिंसा का प्रयोग करते हैं, हिंसा फैलाते हैं और आज पूरे हिंदुस्तान में हिंसा है, महिलाओं पर हिंसा हो रही है, नॉर्थ ईस्ट में हिंसा हो रही है, कश्मीर में हिंसा हो रही है, पूरे देश में हिंसा ही हिंसा है और जो हमारी स्ट्रैंथ थी, सबसे बड़ी स्ट्रैथ थी इक्नॉमी, आज रघुराम राजन जी मुझसे मिले और उन्होंने मुझसे कहा कि अमेरिका में, यूरोप में हिंदुस्तान की बात ही नहीं हो रही है और जब बात होती है तो इक्नॉमी की बात ही नहीं होती है, बल्की अत्याचार, डिविजन, हिंसा, इऩ चीजों की बात होती है, सोचिए आप हमारा रेप्युटेशन था, वो पूरा का पूरा उड़ा दिया है। ये बातें कल मैंने अपने भाषण में कहीं।”

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी को ये भी जवाब देना है, महिलाओं की बात तो है, मगर ये भी जवाब देना है कि हिंदुस्तान की जो इक्नॉमी थी, उसको उन्होंने नष्ट क्यों किया? ये भी जवाब देना है कि हिंदुस्तान के युवा जिनके पास रोजगार था, उनसे नरेंद्र मोदी जी ने रोजगार क्यों छीना? अब मैं बात करता हूं माफी मांगने की, मैं इनसे माफी कभी नहीं मांगने वाला हूं।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button