पवित्र धार्मिक स्थानों का होगा विकास, मेलों के बेहतर आयोजन होंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के पवित्र धार्मिक स्थलों का समुचित विकास होगा। इसी तरह प्रमुख मेलों के बेहतर आयोजन होंगे। इस दिशा में तीर्थ स्थान और मेला प्राधिकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री चौहान ने यह बात मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आशा व्यक्त की कि श्री माखन सिंह तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण की गतिविधियों से इस प्राधिकरण को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। श्री चौहान ने मालवीय नगर स्थित मेला प्राधिकरण के कार्यालय पहुँचकर अध्यक्ष श्री माखन सिंह को बधाई भी दी। इस अवसर पर आध्यात्म, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।