पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका

भोपाल । पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान(एआईजीजीपीए) में व्याख्यान माला ‘असरदार परिवर्तन-टिकाऊ परिणाम’ में ‘मीडिया और पर्यावरण’ विषय पर विचार करते हुए वरिष्ठ पत्रकार की अभिलाष खाण्डेकर ने यह बात कही।

श्री खाण्डेकर ने कहा कि कुछ हद तक तो मीडिया पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है, लेकिन इसको और प्रभावी बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई समाचार पत्रों में पर्यावरण से संबंधित खबरों के लिये अलग से संवाददाता नहीं होते हैं। श्री खाण्डेकर ने कहा कि मीडिया लगातार नदी संरक्षण, वाइल्ड लाइफ, बायोडायवर्सिटी और जल संरक्षण की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

संस्थान के महानिदेशक श्री आर. परशुराम ने कहा कि केरल की साइलेंट वैली से लेकर चिपको और नर्मदा बचाओ आंदोलन में नागरिकों में आम सहमति बनाने में मीडिया का अहम रोल रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया पर्यावरण संबंधित समस्याओं को आसानी से समाज के सामने रख सकता है।

व्याख्यान माला में प्रमुख सलाहकार श्री गिरीश शर्मा और मंगेश त्यागी सहित संस्थान का स्टाफ उपस्थित था।

Exit mobile version