पर्यावरणीय स्वीकृति एवं उसके अनुपालन पर कार्यशाला 4 नवम्बर को
भोपाल। पर्यावरणीय स्वीकृति एवं उसके अनुपालन पर कार्यशाला 4 नवम्बर को 11 बजे से स्वर्ण जयंती सभागार, आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में होगी। यह राज्य-स्तरीय कार्यशाला पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा की जा रही है। इसका उद्देश्य परियोजना प्रस्तावकों को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की ईआईए अधिसूचना-2006 में पर्यावरणीय स्वीकृति के आवेदनों की नवीन ऑनलाइन प्रक्रिया (परिवेश), पर्यावरण प्रभाव आकलन, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन तथा पर्यावरणीय स्वीकृति में निहित शर्तों के अनुपालन के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में जानकारी देना है।
कार्यशाला में पर्यावरणीय स्वीकृति से परियोजना प्रस्तावक, जिलों के खनिज अधिकारी, पर्यावरण सलाहकार, रजिस्टर्ड क्वालिफाइड पर्सन (RQPs), खनिज संसाधन विभाग, स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, उद्योग विभाग आदि के लगभग 500 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, पर्यावरण और श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, चेयरमेन, सिया भी शामिल होंगे।