भोपाल । औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सोमवार को मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं तथा गतिविधियों का प्रभावी व बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। उन्होंने प्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण निर्माण व निवेशकों को आने वाली कठिनाइयों को तत्परता से दूर करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, जिससे मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेशक आकर्षित हो और अधिक से अधिक निवेश करें। बैठक में इंदौर एवं धार जिलों के नवीन प्रस्तावित औद्योगिक पार्क एवं खाद्य प्रसंस्करण में नए निवेशकों द्वारा रुचि दिखाए जाने पर भी चर्चा की गई। प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला ने विभागीय संरचना के साथ ही औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।