Uncategorized

नदी पुनर्जीवन योजना में शामिल की गई कन्हान नदी

नदी पुनर्जीवन योजना में शामिल की गई कन्हान नदी
भोपाल। छिन्दवाड़ा जिले के संतरांचल में प्रदूषण कम करने के लिए जिला पंचायत द्वारा नदी पुनर्जीवन योजना में कन्हान नदी को शामिल किया गया है। इस योजना में नदी के प्रवाह को अविरल किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर कम होगा।

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा)के अन्तर्गत कन्हान नदी के पुनर्जीवन कार्य को प्राथमिकता से कराया जा रहा है। यह नदी जुन्नादेव से परासिया, मोहखेड़ एवं सौंसर क्षेत्र में बहती है, जिसकी लंबाई 90.45 किलोमीटर है। इसके क्षेत्र में कुल 243 गांव और 67 ग्राम पंचायतें हैं। इन क्षेत्रों में लगभग 285 करोड़ की लागत से कुल 12,042 कार्य कराए जा रहे हैं।

नदी पुनर्जीवन के लिये 1894 कार्य स्वीकृत हो गए हैं। इन कार्यो में नदी के आस-पास के क्षेत्रों में गली प्लग, कन्टूर ट्रेंच, मेढ़ बंधान, गैबियन स्ट्रक्चर, तालाब, खेत, कूप आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इन कार्यों से करीब 12 हजार किसान लाभांवित होंगे। योजना में नदी की जल संग्रहण क्षमता 2658 हजार घनमीटर किया जाना प्रस्तावित है। इससे 7399 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित होगी। सभी कार्य रिच-टू-वैली के सिद्धान्त पर विभिन्न चरणों में कराए जा रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button