देश में एक दिन में कोरोना के 70 हजार नए मामलों की पुष्टि, पॉजिटिव केस 61 लाख के पार
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लगातार तेज है। देश का लगभग हर राज्य इस महामारी को झेल रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख के पार हो चुका है वहीं इस महामारी से 96 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमितों का आंकड़ा 61 लाख के पार, 96 हजार से अधिक की मौत
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,45,292 तक पहुंच गई है वहीं अब तक इस वायरस से 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 70,589 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या साढ़े 61 लाख के पार हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 70,589 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 96 हजार के पार हो चुका है।
एक्टिव केस साढ़े 9 लाख के करीब
देश में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े आ रहे है, हालांकि पिछले कुछ दिनों में आंकड़ों में कमी देखी जा रही है । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है 61,45,292 मामलों में 9,47,576 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 51,01,398 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
17 जुलाई को भारत में कोरोनावायरस के कुल 10 लाख मामले थे जो 7 अगस्त को बढ़ कर 20 लाख हो गए। 23 अगस्त तक इसमें 10 लाख और जुड़ गए और 5 सितंबर तक कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख हो गई। सिर्फ 11 दिन में 10 लाख और लोग संक्रमित हो गए और कुल संख्या बढ़ कर 50 लाख हो गई। 13 दिन बाद संख्या 61 लाख हो गई। देश में रिकवरी रेट 82.58 प्रतिशत है जो कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मृत्य दर भी घट कर 1.57 फीसदी हो गई है।
महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां कुल 13,39,232 मामले दर्ज हो चुके हैं और 35,571 मौतें हुई हैं। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक का। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, सोमवार को 11,42,811 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में कुल नमूनों की जांच की संख्या 7,31,10,041 हो गई है।