देश में अब तक कोरोना से 35,364 लोग हुए संक्रमित, मरने वालों की संख्या हुई 1,152 : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन 3 मई तक जारी है, जिसकों सरकार ने अगले दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है। यानी 17 मई तक देश में लॉकडाउन जारी रहेगा। इस बीच, शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1993 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 35,364 हो गई है, वहीं, महामारी से मरने वालों की संख्या 1,152 तक पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अबतक कुल 9065 लोग इस वायरस से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।
बता दें, कोरोना वयारस से निपटने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन को सरकार ने 17 मई तक बढ़ा दिया है। ज्ञात हो देश में जारी लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने वाला था। मगर इससे पहले ही मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। अब 4 मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 लागू रहेगा। शुक्रवार शाम गृह मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई।
वहीं, कोरोना से निपटने में उपयोग होने वाली पीपीई किट पर शुक्रवार को केंद्र सरकार ने बताया कि 2.22 करोड़ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के लिये ऑर्डर दिये गये है, जिनमें 1.43 करोड़ का निर्माण घरेलू विनिर्माता करेंगे। कोविड-19 से निपटने में इस्तेमाल होने वाले इन सुरक्षा उपकरणों का स्वेदश में ही उत्पादन करने को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया गया है।