देवरी महाविद्यालय में स्थापित होगी महात्मा गाँधी पर केन्द्रित लायब्रेरी : मंत्री श्री यादव
भोपाल। मध्यप्रदेश के कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने शहीद दिवस पर सागर जिले के अन्तर्गत शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर श्री यादव सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दो मिनिट मौन धारण कर गाँधी जी और शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के कृतित्व और व्यक्तित्व से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिये महाविद्यालय में लायब्रेरी स्थापित की जायेगी। लायब्रेरी में गाँधी जी और समकक्ष महापुरूषों के साथ-साथ स्वंतत्रता संग्राम में शहीद सेनानियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री आशीष राजोरिया, जनपद अध्यक्ष सुश्री आंचल आठया भी उपस्थित थे।