दूरसंचार कंपनियों ने बकाए के भुगतान के लिए नया कार्यक्रम बनाने को लेकर SC में डाली याचिकाएं

दूरसंचार कंपनियों ने बकाए के भुगतान के लिए नया कार्यक्रम बनाने को लेकर SC में डाली याचिकाएं
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और टाटा टेलीसर्विसेज समेत दूरसंचार कंपनियों की ताजा अपीलों को अगले हफ्ते सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई। कंपनियों ने दूरसंचार विभाग को 1.47 लाख करोड़ रुपए के वैधानिक बकाए के भुगतान के लिए नए सिरे से कार्यक्रम बनाने की मांग करते हुए याचिकाएं लगाई हैं।

प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने अभिषेक मनु सिंघवी और सी.ए. सुंदरम समेत वरिष्ठ अधिवक्ताओं की ओर से पेश दलीलें सुनीं और कहा कि वह नई याचिकाओं को “अगले हफ्ते किसी समय” उसी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करेगी, जिसने इस मामले में पुरानी याचिकाओं पर सुनवाई की है।

Exit mobile version