दीपिका-रणवीर ने बालाजी के बाद टेका स्वर्ण मंदिर में मत्था

दीपिका-रणवीर ने बालाजी के बाद टेका स्वर्ण मंदिर में मत्था
बॉलीवुड की सबसे लविंग जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले साल 2018 को 14 नंवबर के दिन शादी के बंधन में बंधे थे। यानी इस साल यह कपल अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर दीपवीर अपनी पहली सालगिरह मनाने के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान की दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं। इसके बाद अब आज सुबह-सुबह इस दीपिका-रणवीर ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेका। जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

इस दौरान दीपिका ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ महरून कलर का चूड़ीदार सूट पहना हुआ था। जिसके कुर्ते में हैवी गोल्ड एंब्राइड्री के साथ जरदोसी वर्क किया गया था साथ ही बार्डर में काफी शानदार तरीके से हैवी इंब्राइड्री की गई है।

इस कुर्ते को दीपिका ने धोती पैंट के साथ कैरी किया हुआ है। साथ ही अभिनेत्री ने लाइट मेकअप न्यूड लिपस्टिक के साथ मांग भरी हुई थी और सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ था। वहीं बात अगर रणवीर सिंह की करें तो उन्होंने पत्नी दीपिका से मैच करते हुए प्रिटेंड कुर्ता के साथ नेहरू जैकेट पहना हुआ था।

Exit mobile version