दिग्विजय सिंह की PM मोदी को सलाह, कहा-NRC के बजाय शिक्षित बेरोजगारों का राष्ट्रीय रजिस्टर करें तैयार

दिग्विजय सिंह की PM मोदी को सलाह, कहा-NRC के बजाय शिक्षित बेरोजगारों का राष्ट्रीय रजिस्टर करें तैयार
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में नागरिकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दे डाली है। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से एनआरसी के बजाय शिक्षित बेरोजगार भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने का सुझाव दिया है।

उन्होंने कहा, मेरे पास हमारे प्रधानमंत्री के लिए बहुत सकारात्मक सुझाव है’ एनआरसी जिसने पूरे देश में सामाजिक अशांति पैदा की है, इसकी बजाय उन्हें “शिक्षित बेरोजगार भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर” तैयार करना चाहिए। लेकिन वह नहीं जीता क्योंकि यह एक विभाजनकारी एजेंडा नहीं था! यह एक एकीकृत एजेंडा होगा !!

गौरतलब है की दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ 15 दिसंबर से महिलाएं और बच्चों समेत हज़ारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

Exit mobile version