जीडीपी को लेकर प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- क्या किसी वादे पर मिलेगा हिसाब?
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर गिरकर 4.5 प्रतिशत तक आने के लिए केंद्र को जिम्मेदार बताया और आरोप लगाया कि इससे सा़फ हो गया है कि सरकार आर्थिक विकास के झूठे दावे कर रही है।
प्रियंका वाड्रा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार देश में बेरोजगारी को कम करने में असफल रही है। उसने किसानों से जो वादा किया था उसको नहीं निभा पाई है और देश की अर्थव्यस्था को अपनी नाकामी के कारण बर्बाद कर दिया है। उन्होने कहा, “वादा तेरा वादा… दो करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएँगे, मेक इन इंडिया होगा, अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन होगी.. क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा।”
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “आज जीडीपी ग्रोथ 4.5% आई है। जो दिखाता है सारे वादे झूठे हैं…और तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है।”