जहां भी बीजेपी की सरकार बनती है लोगों को धर्म और विचारधारा के नाम पर कुचला जाता है : राहुल

जहां भी बीजेपी की सरकार बनती है लोगों को धर्म और विचारधारा के नाम पर कुचला जाता है : राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यहां बीजेपी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जहां भी बीजेपी की सरकार बनती है वहां लोगों को धर्म, विचारधारा, संस्कृति के नाम पर कुचला और दबाया जाता है और वास्तव में केंद्र की सरकार मोदी की सरकार नहीं है बल्कि अंबानी और अडानी की सरकार है।

झारखंड विधानसभा चुनावों में अपनी पहली चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘जहां भी बीजेपी की सरकार बनती है, लोगों को कुचला जाता है, कभी धर्म के कारण तो कभी विचारधारा और संस्कृति के कारण, लोगों को दबाया जाता है, कुचला और मारा जाता है।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, गठबंधन की सरकार आएगी तो आप पर जो ये दबाव डाला जाता है, आपको डराया जाता है, धमकाया जाता है, ये सब हम बिलकुल नहीं होने देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज झारखंड में बीजेपी की सरकार जो कर रही है, चाहे वह लैंड बैंक की बात हो, चाहे वह लोगों को कुचलने की बात हो, जैसा आज यहां हो रहा है वैसा ही छत्तीसगढ़ में हो रहा था। ज्यादा समय नहीं हुआ, पिछले वर्ष वहां कांग्रेस की सरकार आयी और एक साल के अंदर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ का चेहरा बदल दिया।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह देश किसी एक विचारधारा का देश नहीं है, अलग-अलग धर्म, जाति, सोच के लोगों का देश है और कांग्रेस वह पार्टी है जो सबको लेकर चलती है। प्यार से देश को आगे ले जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम धर्म, संस्कृति, जाति के कारण किसी पर हमला नहीं करते हैं। हम हिंसा का प्रयोग नहीं करते हैं, हम प्यार से काम करते हैं और यही हिन्दुस्तान की शक्ति है। यह देश तभी आगे जाएगा जब हम सब मिलकर साथ आगे बढ़ेंगे।’’

Exit mobile version