जम्मू-कश्मीर : उमर-महबूबा पर पीएसए लगाने पर भड़के चिदंबरम, कहा- यह लोकतंत्र में सबसे घटिया कदम

जम्मू-कश्मीर : उमर-महबूबा पर पीएसए लगाने पर भड़के चिदंबरम, कहा- यह लोकतंत्र में सबसे घटिया कदम
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) व अन्य के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत गुरुवार को दर्ज मामले को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने नाराजगी जताई। शुक्रवार को कहा कि बिना किसी आरोप के कार्रवाई करना लोकतंत्र में एक घटिया कदम है।

उन्होंने ट्वीट किया, ”उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और अन्य के खिलाफ पीएसए की क्रूर कार्रवाई से हैरान हूं। आरोपों के बिना किसी पर कार्रवाई लोकतंत्र में सबसे घटिया कदम है।”

चिदंबरम ने सवाल किया, ”जब अन्यायपूर्ण कानून पारित किए जाते हैं या अन्यायपूर्ण कानून लागू किए जाते हैं, तो लोगों के पास शांति से विरोध करने के अलावा क्या विकल्प होता है? दरअसल, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की छह महीने की ”एहतियातन हिरासत” पूरी होने से महज कुछ घंटे पहले बृहस्पतिवार (छह फरवरी) को उनके खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। इससे पहले दिन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव और पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर और पीडीपी के वरिष्ठ नेता सरताज मदनी पर भी पीएसए लगाया गया।

Exit mobile version