आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिये मेंदोला सहित अन्य भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी से, भाजपा के निंदनीय हथकंडों की पोल खुली
पिछले 15 वर्षों में कमाए गए भ्रष्टाचार के पैसों का इस चुनाव में खुलकर दुरुपयोग कर रही है भाजपा : शोभा ओझा
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने बयान में कहा कि झाबुआ उपचुनाव में इंदौर के भाजपा विधायक और भानु भूरिया के चुनाव संचालक रमेश मेंदोला सहित अन्य भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, जिस तरह से धनबल और बाहुबल का प्रयोग किया जा रहा है, पैसे और शराब का प्रलोभन दिया जा रहा है, उससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हार क हार को भांप कर साम-दाम-दंड-भेद के माध्यम से येन- केन-प्रकारेण इस चुनाव को जीतने की नाकाम कोशिशें कर रही है।
आज जारी अपने बयान में श्रीमती ओझा ने कहा कि रमेश मेंदोला के साथ ही भाजपा नेता गौरव रणदिवे और मनोहर सेठिया की गिरफ्तारी यह सिद्ध करती है कि भारतीय जनता पार्टी के पास उपलब्धियों के नाम पर बताने को कुछ नहीं है और वह कांग्रेस सरकार के द्वारा पिछले नौ महीनों में किए गए कार्यों के विरुद्ध जनता के बीच कोई ठोस दुष्प्रचार नहीं कर पा रही है, इसलिए वह इस चुनाव में पिछले 15 वर्षों में कमाए गए भ्रष्टाचार के धन से जनता को प्रलोभन देने का हर संभव प्रयास कर रही है।
श्रीमती ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिए जा रहे इन तमाम प्रलोभनों के बाद भी, झाबुआ की जनता, अपने पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी को किसी भी हाल में इस चुनाव में बख्शने के मूड में नहीं है और वह कांग्रेस की विजय के लिए श्री कांतिलाल भूरिया को अपना अपार समर्थन देने का फैसला ले चुकी है और यह भी अच्छा ही हुआ कि भाजपा ने अपने इन कुत्सित प्रयासों के जरिये आचार संहिता का घोर उल्लंघन करके चुनाव के ठीक पहले जनता के सामने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखा दिया है।