चारा उत्पादन, अनुसंधान एवं संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
चारा उत्पादन, अनुसंधान एवं संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
भोपाल। पशुपालन, मत्स्य विकास एवं मछुआ कल्याण मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 29 जवरी को प्रशासन अकादमी में चारा उत्पादन एवं संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। संचालक पशुपालन श्री आर.के. रोकड़े ने बताया कि प्रदेश में चारा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झाँसी के तत्वावधान में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला में आई.जी.एफ.आर.आई. झाँसी के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों को चारा उत्पादन एवं संरक्षण पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यशाला में विभागीय सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित बिन्दुओं पर भी चर्चा होगी। कार्यशाला में लगभग 150 विभागीय प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
कार्यशाला की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव करेंगे। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. पी.डी. जुयाल, निदेशक आई.जी.एफ.आर.आई. झाँसी, डॉ. वी.के. यादव, तथा निदेशक केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के डॉ. के.के. सिंह विशिष्ठ अतिथि होंगे।