गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर 13 को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी अखिल भारतीय महिला कांग्रेस

गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर 13 को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी अखिल भारतीय महिला कांग्रेस
नई दिल्ली। गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस गुरुवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने वाली है। इण्डेन गैस ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 149 रुपये का इजाफा किया है। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।

दिल्ली में गैस सिलेंडर के दामों में 144.50 रुपये की वृद्धि हुई है। जिसके बाद बुधवार से सिलेंडर की कीमत बढ़कर 858.50 रुपये हो गई है। कोलकाता 149 रुपये की वृद्धि के साथ गैस सिलेंडर का दाम 896.00 रुपये हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई 145 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 829.50 रुपये प्रति गैस सिलेंडर हो गया है। वहीं चेन्नई में गैस सिलेंडर पर 147 रुपये की वृद्धि हुई है। जिसके बाद सिलेंडर की कीमत बढ़कर 881.00 रुपये हो गई है।

कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को दावा किया कि उन्होंने जनता की जेब पर करंट लगा दिया है। दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलिंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गई। हालांकि सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है।

इससे सब्सिडी वाले सिलिंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलिंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गयी है। यह जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के भाव में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है। तब एलपीजी का भाव 220 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाकर 1,241 रुपये कर दिया गया था।

Exit mobile version