गाँधी जी के विचार सर्वकालिक प्रासंगिक: राज्यपाल श्री टंडन
गाँधी जी की 72वीं पुण्य-तिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सम्पन्न
भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने कहा है कि आज गाँधी जी हमारे बीच सशरीर भले ही नहीं हों, परन्तु उनके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। गाँधी जी ने मानवता का व्यवहारिक पक्ष अपने आचरण से स्थापित किया। उनकी मान्यता थी कि विभिन्नताएँ बाहरी तत्व हैं, मूलत: हम सब एक है। भेद-भाव करना अमानवीयता है। उनके इस चिंतन से समाज में बड़ा परिवर्तन आया। राज्यपाल श्री टंडन गाँधी जी की 72वीं पुण्य-तिथि पर गाँधी भवन में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने गाँधी भवन न्यास द्वारा प्रकाशित गाँधी जी पर केन्द्रित कैलेन्डर का विमोचन किया।
राज्यपाल ने कहा कि बीते 150 वर्षों में कई लोग हुए, जिन्होंने देश और समाज के लिये बड़े-बड़े काम किये परन्तु गाँधी जी एक ऐसा व्यक्तित्व है, जिन्हें हम आज भी याद कर रहे है, उनकी धरोहरों को सम्हाल रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि हम अपने जीवन में शांति चाहते हैं। शांति गाँधी जी के विचारों पर चलने से ही प्राप्त होगी। उनके प्रिय भजन सुनते हुए हम अपने दुख-दर्द भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ईश्वर को नहीं मानते, तो गाँधी को भी नहीं मानते होंगे परन्तु गाँधी जी हम सबके बीच सम्मानीय थे, हैं और सदैव रहेंगे।
गाँधी जी की पुण्य-तिथि पर आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल श्री टंडन ने गाँधी जी की प्रतिमा को सूत की माला पहनाई और उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। गाँधी भवन के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना की गई। इसके बाद विक्रम हायर सेकेण्ड्री स्कूल, भेल के विद्यार्थियों द्वारा वैष्णव जन और राम धुन प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर गाँधी भवन द्वारा 20 दिसम्बर 2019 को आयोजित जिला स्तरीय गाँधी ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्यपाल ने गाँधी साहित्य, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभा में दो मिनट का मौन रखकर गाँधी जी को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन गाँधी भवन के न्यासी श्री महेश सक्सेना ने।
गाँधी ज्ञान प्रातियोगिता के विजेता
प्रथम- रश्मि चौधरी- डी.ए.वी. उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोपाल
द्वितीय- रिया जैन- सेंट जोसेफ को एड उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोपाल
तृतीय- राहिल अली- बेबी कॉन्वेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोपाल सांत्वना पुस्स्कार- अंशिका मालवीय- टी.एम.कॉन्वेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोपाल
सांत्वना पुस्स्कार- निकिता सिंह- खालसा उच्च माध्यमिक विद्यालय
विशेष पुरस्कार- खालसा उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोपाल
(प्रतियोगिता में सबसे अधिक 231 छात्रों ने भाग लिया)
विशेष पुरस्कार- विक्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय भेल, भोपाल