Uncategorized

गरीबों एवं मजदूरों के हित में संवेदनशीलता से कार्य करें : मंत्री सुश्री ठाकुर

भोपाल । पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने भदभदा मार्ग स्थित पर्यटन भवन में अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। उन्होंने म.प्र. पर्यटन विकास निगम के मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों से कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में गरीबों एवं मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की हमारी कोशिश होना चाहिए। उनके हितों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता से उनकी मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने मजदूरों के वेतन का भुगतान भी समय पर कराने के निर्देश दिए।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि प्रकृति की जितनी अनुकूलता भारत को मिली है वह दुनिया में कहीं नहीं हैं। यदि हम सब मिलकर कोरोना से निबटने के लिए शासन के निर्देशों का पालन करें तो कोरोना पर विजय पा सकते हैं। बैठक के पश्चात उन्होंने पर्यटन भवन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों एवं श्रमिकों की मदद करना राष्ट्रहित का कार्य है। राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए हमें कार्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि श्रमिकों एवं गरीबों के हित में कार्य करने में म.प्र. पर्यटन विकास निगम द्वारा कोई कमी नहीं रहने दी जाये। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों, म.प्र. निगम मंडल कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री सुश्री ठाकुर का स्वागत किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button