गणतंत्र दिवस पर बोले चिदंबरम : विरोध का स्तर बढ़ाएं
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में गणतंत्र दिवस पर रविवार को कहा कि विरोध का स्तर बढ़ाया जाना चाहिए।
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। संविधान की आत्मा में स्वतंत्रता की गारंटी निहित है। ये आज़ादी लोगों द्वारा खुद को दी गई थी, कोई भी सरकार उसे हटा नहीं सकती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज हम कश्मीर घाटी के उन 70 लाख लोगों के बारे में विचार करते हैं जिनकी आज़ादी छीन ली गई है, जिनमें बिना किसी आरोप के 6 महीने से अधिक समय तक हिरासत में रहने वाले लोग भी शामिल हैं। सरकार द्वारा सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के खिलाफ देशद्रोह सहित कई अपमानजनक आरोप लगाए गए।’’