खाद्य मंत्री ने किया राशन दुकान ढाकोनी का आकस्मिक निरीक्षण – कार्रवाई के दिए निर्देश
भोपाल। मध्यप्रदेश के खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील के ग्राम ढाकोनी की उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान की मात्रा कम पाये जाने पर राशन दुकान विक्रेता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने अशोकनगर जिले के भ्रमण के दौरान शासकीय राशन उचित मूल्य दुकान ग्राम ढाकोनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गेहू 79 किवं, चावल 8 क्विं, नमक 8 किलो, शक्कर 7.35 क्विं तथा केरोसिन 136 लीटर आवंटित मात्रा से कम पाया गया है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खाद्य अधिकारी और तहसीलदार से समक्ष में ही पंचनामा तैयार कर एस.डी.एम. ईसागढ़ को विक्रेता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। श्री तोमर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को भी जिले की सभी दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।