Uncategorized

खाद्य पदार्थों के 4491 नमूनों की रिपोर्ट जारी

खाद्य पदार्थों के 4491 नमूनों की रिपोर्ट जारी
भोपाल। प्रदेश में मिलावटखोरी और मिलावट की रोकथाम के लिये शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जाँच के लिये एकत्रित नमूनों में से 16 सौ से अधिक नमूने अमानक स्तर के पाये गये हैं। संयुक्त नियंत्रक डी.के. नागे ने बताया कि 19 जुलाई 2019 से शुरू इस अभियान में खाद्य पदार्थों के 11 हजार 536 से अधिक नमूने जाँच के लिये भेजे गये थे। इनमें से 4491 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

खाद्य पदार्थों के नमूनों की जाँच के बाद जारी रिपोर्ट में 2885 नमूने मानक स्तर के पाये गये हैं। शेष में से 1013 नमूने अवमानक, 396 मिथ्याछाप, 58 अप्रद्रव्य मिश्रित, 88 असुरक्षित और 51 नमूने प्रतिबंधित पाये गये। इन सभी प्रकरणों में न्यायालयीन कार्यवाही प्रचलन में है।

‘शुद्ध के लिये युद्ध’ अभियान में मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण एवं विक्रय करने वाले खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरूद्ध 108 एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई हैं। इस दौरान 41 मिलावटखोरों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button