खरगोन में निर्दलीय प्रत्याशी सतनाम सिंह ने दिया भाजपा प्रत्याशी को समर्थन
प्रदेश कार्यालय मंत्री ने समर्थन देने पर किया आभार व्यक्त
खरगोन में भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार को सतनाम सिंह ने अपना समर्थन दिया है। सतनाम सिंह ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा को भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने संबंधी पत्र सौंपा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि खरगोन विधानसभा में मेरी उम्मीदवारी को भारतीय जनता पार्टी को समर्पित मानते हुए भाजपा के प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार को भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही है।
सतनाम सिंह ने कहा कि मैं करीब 30 सालों से भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य हूं। मेरे पिता मनजीत सिंह ने भी पार्टी की सेवा की है। मैने निर्दलीय फार्म भरा था, लेकिन मुझसे जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर पार्टी को समर्थन देने का फैसला लिया गया,ताकि जिस पार्टी में मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों ने काम किया है उसे कोई नुकसान नहीं हो। इस निर्णय को क्रियान्वित करने के लिए मैं दिनांक 2/11/2023 को अपना नामांकन वापस लेने के लिए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुआ था परंतु निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने में 5 मिनट का विलंब हो गया था। जिस कारण मुझे अपना नामांकन वापस लेने की अनुमति निर्वाचन अधिकारी द्वारा नहीं दी गई। उसके बाद मेरे द्वारा किसी प्रकार का स्वयं का चुनाव प्रचार नहीं किया गया और न ही स्वयं के चुनाव प्रचार में कोई व्यय किया गया।