कोरोना से निपटने के लिए ट्रम्प के जरूरी दवा मांगने के अनुरोध पर PM मोदी बोले- हर संभव मदद देंगे

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजने का अनुरोध किया। जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि “हम जितनी मदद कर पाएंगे उतनी करेंगे।” ट्रम्प के अनुरोध पर भारत ने कहा कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते हम जितनी मदद कर पाएंगे उतनी करेंगे। उन्होंने कहा  कि हम भारत के  1.30 अरब आबादी को कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षित करने के बाद ही रोगनिरोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की आपूर्ति करेंगे।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण दवाओं और चिकित्सा सामान के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने पर राजी हुए और उन्होंने इस स्वास्थ्य संकट के दौरान लोगों के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग एवं आयुर्वेद की महत्ता पर भी चर्चा की।
Exit mobile version