भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। अत: सभी जिले पूरी सावधानी से इस प्रकार कार्य करें कि संक्रमण कहीं भी न फैले। साथ ही संक्रमित मरीजों का सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित किया जाए। ईद का त्यौहार घर पर रहकर ही मनाया जाए। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला उपस्थित थे।
189 नए पॉजिटिव, 246 स्वस्थ हुए
एसीएस हैल्थ श्री सुलेमान ने बताया कि 22 मई की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 189 नए मरीज पाए गए हैं वहीं 246 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। कोरोना के एक्टिव प्रकरणों में 59 की कमी आयी है। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरण 2809 हैं। प्रदेश के कटनी एवं नरसिंहपुर जिलों में अभी कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है, वहीं आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा एवं हरदा जिले संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
ग्रीन से ग्रीन जोन में ई-पास की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि अब ग्रीन जोन से ग्रीन जोन में जाने के लिए ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्य सचिव श्री बैंस ने कहा कि गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जाए तथा लोगों को अनावश्यक रूप से आने-जाने से रोका न जाए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
मंदसौर जिले की समीक्षा के दौरान बताया गया कि तीन दिन में वहाँ 23 कोरोना के प्रकरण बढ़ गए। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि पूरी सावधानी एवं गंभीरता से कार्य किया जाए, थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अभी शुरूआत है, पूरी सावधानी रखें
सिंगरौली जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अभी जिले में कोरोना संक्रमण की शुरूआत है, पूरी सावधानी रखें, संक्रमण आगे नहीं बढ़ना चाहिए। सैम्पल लें, टैस्टिंग करें तथा कान्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस करें।
आने वाले मजदूरों की अनिवार्य रूप से हैल्थ स्क्रीनिंग करें
रीवा जिले की समीक्षा में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले मजदूरों की अनिवार्य रूप से हैल्थ स्क्रीनिंग हो। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि जिले में अभी तक 55 हजार प्रवासी मजदूर आ गए हैं। जिले में कोरोना के 26 प्रकरण थे जिनमें से एक डिस्चार्ज होकर घर चला गया है।
119 ट्रेनें आ गई हैं, 10 और आएंगी
अपर मुख्य सचिव श्री आईसीपी केशरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में श्रमिकों को लेकर 119 ट्रेनें आ गई हैं तथा अब 10 और ट्रेनें आएंगी। अभी तक बसों एवं ट्रेन के माध्यम से 5 लाख एक हजार मजदूर प्रदेश वापस आ गए हैं। इनमें से 3.5 लाख मजदूर बसों के माध्यम से प्रदेश आए हैं तथा इतनी ही संख्या में बाहर के प्रदेशों के मजदूरों को प्रदेश से भिजवाया गया है।
108 लाख 50 हजार मेट्रिक टन गेहूँ उपार्जित
प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया प्रदेश में अभी तक 14 लाख 40 हजार किसानों से 108 लाख 50 हजार एम.टी. से अधिक गेहूँ की खरीदी हो गई है। इनमें से 10 लाख 55 हजार किसानों को 12 हजार 200 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है। उपार्जित गेहूँ में से 83 प्रतिशत का परिवहन एवं भंडारण किया जा चुका है।
टिड्डी दल से बचाव की कार्यवाही
प्रमुख सचिव कृषि श्री अजीत केसरी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में टिड्डी दल से बचाव की व्यवस्था कर ली गई है। सभी जिलों में दवाओं का स्टॉक है तथा खेतों से इनको भगाने के लिए स्प्रे किया जा रहा है। टिड्डी दल ने नीमच जिले से प्रदेश में प्रवेश किया था।