कोरोना को लेकर नेपाल और जापान के PM के साथ मोदी ने की बातचीत, ट्वीट कर सांझा की जानकारी
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत और जापान का विशेष सामरिक एवं वैश्विक गठजोड़ कोरोना वायरस (कोविड-19) के बाद विश्व में नयी प्रौद्योगिकी और समाधान विकसित करने में मदद पहुंचा सकता है । मोदी ने यह टिप्पणी जापान के अपने समकक्ष शिंजो आबे से बातचीत के बाद अपने ट्वीट में की । दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की ।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘ मेरे मित्र प्रधानमंत्री शिंजो आबे से कोविड-19 महामारी के बारे में सार्थक चर्चा हुई ।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ भारत-जापान का विशेष सामरिक एवं वैश्विक गठजोड़ कोविड-19 के बाद विश्व में हमारे लोगों, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया को नयी प्रौद्योगिकी और समाधान विकसित करने में मदद पहुंचा सकता है ।’’ जापान के प्रधानमंत्री आबे ने हाल ही में वायरस को फैलने से रोकने के लिये तोक्यो और छह अन्य क्षेत्रों में आपात स्थित की घोषणा की थी ।