केजरीवाल का आप कार्यकर्ताओं को आदेश – जीत के जश्न में न जलाएं पटाखें

केजरीवाल का आप कार्यकर्ताओं को आदेश – जीत के जश्न में न जलाएं पटाखें
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मंगलवार को जारी मतगणना में रुझान दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने का संकेत दे रहे हैं। आप के नेता रुझान आने के पहले से ही अपनी जीत को आश्वस्त दिखाई दे रहे थे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नतीजे आने से एक दिन पहले ही कार्यकर्ताओं को खास सन्देश दिया था।

अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का जश्न मनाने के दौरान पटाखे न जलाने की नसीहत दी थी। उनका कहना था कि दिल्ली की जनता पहले से ही प्रदुषण की समस्या झेल रही है और पटाखे जलाकर प्रदुषण फैलाने से बचना होगा।

शुरूआती रुझानों में बढ़त के बाद आप के कार्यकर्ता पार्टी का गीत ‘‘लगे रहो केजरीवाल’’ गा कर एक दूसरे को गले लगा रहे हैं और इस बात का पूरा ध्यान रख रहें हैं कि पार्टी नेता की बात खाली नहीं जाए।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के आईटीओ मुख्यालय में मिठाइयों और नमकीन का आर्डर देने के अलावा बैंड बाजे की व्यवस्था जैसी तैयारियां चल रही हैं। मुख्यालय को सफ़ेद और नीले गुब्बारों से सजा दिया गया है।

Exit mobile version