कुणाल कामरा के समर्थन में आए राहुल गांधी

कुणाल कामरा के समर्थन में आए राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एयर इंडिया और इंडिगो समेत विभिन्न एयरलाइंस की तरफ से स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगाये गये प्रतिबंध की तीखी आलोचना की है।

श्री गांधी ने एक मीडिया एंकर पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर किया गया एक कायराना काम है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘चार एयरलाइंस की तरफ से कुणाल कामरा पर प्रतिबंध लगाया जाना एक आलोचक को खामोश कराने के लिए सरकार में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर किया गया एक कायराना काम है।’’

श्री गांधी ने कहा कि जो लोग चौबीस घंटे अपने कैमरों का इस्तेमाल प्रचार के लिए करते हैं उन्हें उस समय साहस दिखाना चाहिए जब कैमरा उनकी तरफ हो जाता है।’’

गौरतलब है कि श्री कामरा पर इंडिगो की मुंबई से लखनऊ जा रही उड़ान में एक मीडिया एंकर को सवाल पूछ-पूछ कर परेशान करने का आरोप है।

इसके बाद इंडिगो ने उसके विमानों में श्री कामरा के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद सरकारी विमान सेवा एयर इंडिया और किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर तथा स्पाइसजेट ने भी फिलहाल उन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

Exit mobile version