कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में उठाया देश में बलात्कार की घटनाओं का मुद्दा
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि सरकार ‘मेक इन इंडिया’ की बात करती है लेकिन देश में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए चौधरी ने दावा किया कि कठुआ से उन्नाव तक देश में बलात्कार के मामले लगातार बढ़े हैं ।
उन्होंने कहा ‘‘ मैं ऐसी घटनाएं सुनकर शर्मशार हूं । हम मेक इन इंडिया की बात कर रहे हैं लेकिन देश में बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं । ’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर सरकार के किसी वरिष्ठ नेता ने अभी तक नहीं बोला है ।
इसका भाजपा सदस्यों ने जोरदार विरोध किया और कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र किया। कांग्रेस की ही राम्या हरिदास ने मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को उठाया और मांग की कि केरल में मनरेगा श्रमिकों के बकाये का शीघ्रता से भुगतान किया जाए । उन्होंने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी और कार्य दिवस बढ़ाये जाने की भी मांग की ।