कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही
नई दिल्ली। पुलवामा हमले की पहली बरसी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि इस हमले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूरा देश पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। अभी ये सवाल बरकरार हैं: पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा? जवाबदेह कौन है? 350 किलोग्राम आरडीएक्स कौन लाया ?’’

उन्होंने यह सवाल भी किया, ‘‘ हमले को लेकर खुफिया जानकारियों को नजरअंदाज क्यों किया गया? क्या देवेंद्र सिंह की कोई भूमिका थी?’’ गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भीषण आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।

Exit mobile version