कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सांगठनिक मुद्दों पर बुलायी बैठक
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को सांगठनिक मामलों पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलायी है। पार्टी ने सूत्रों के अनुसार अगले महीने दो नवंबर को होने वाली से इस बैठक में पार्टी के सभी महासचिव और सहयोगी संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे।
बैठक में अन्य मामलों के साथ साथ संगठन से जुड़ मामलों पर चर्चा होगी। कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है।
माना जा रहा है कि हरियाणा में यदि संगठन और बेहतर ढंग से काम करता तो पार्टी राज्य में सरकार का गठन कर सकती थी। राज्य में कांग्रेस को 35 और भारतीय जनता पार्टी को 40 सीटों मिली हैं। किसी भी पार्टी को 90 सदस्यीय विधानसभा में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।