एमपी में गेहूँ की ख़रीदी 31 मई तक-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गेहूँ उपार्जन की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में गेहूँ खरीदी की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय में गेहूँ उपार्जन की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कृषि, सहकारिता, मंडी बोर्ड एवं खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाए। किसानों के गेहूँ का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गेहूँ खरीदी की तिथि बढ़ाने से किसानों को अपना गेहूँ विक्रय करने का और मौका मिल सकेगा। जो किसान गेहूँ विक्रय नहीं कर पाए हैं वे निर्धारित बढ़ी हुई तिथि में गेहूँ विक्रय कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्राकृतिक खेती के साथ प्रदेश में सोयाबीन एवं दालों की खेती को और अधिक बढ़ावा दिया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अभी तक 41 लाख 57 हजार मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी जा चुकी है।

https://mppost.com/wp-content/uploads/2022/03/cm-mp14-finla.jpg

Exit mobile version