उच्च आदर्शों को कार्य का लक्ष्य बनायें : राज्यपाल श्री टंडन

उच्च आदर्शों को कार्य का लक्ष्य बनायें : राज्यपाल श्री टंडन
राज्यपाल से आई.पी.एस. प्रोबेशनर अधिकारियों की शिष्टाचार भेंट
एमपीपोस्ट, भोपाल, 20 दिसम्बर, 2019
मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने गुरूवार को राजभवन में शिष्टाचार भेंट करने पहुँचे भारतीय पुलिस सेवा के प्रोबेशनर अधिकारियों से कहा कि कार्य के उच्च आदर्श ही सफलता का आधार होते हैं। लोक सेवा वास्तव में समाज के विकास और विकृतियों को दूर करने का सशक्त माध्यम है। यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि उच्च आदर्शों को अपने कार्य का लक्ष्य बनाएं। वर्दी का सम्मान समाज और देश का सम्मान है, इस बात को ध्यान में रखकर आगे बढ़ें।

राज्यपाल ने कहा कि अधिकारियों को समाज के सेवक के रूप में कार्य करना चाहिए। चिंतन का दायरा व्यापक और परिदृश्य विस्तृत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरों को खुशी देने से मिलने वाली खुशी अमूल्य होती है। सरकारी सेवा इस खुशी को प्राप्त करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से बदल रहा है। तदानुसार रचनात्मकता, नवाचार, संवेदनशीलता और न्यायप्रियता के साथ उत्साह से कार्य करेंगे, तो जीवन में भरपूर सम्मान और प्रसन्नता प्राप्त करेंगे।

Exit mobile version