आबकारी नीति के संबंध में निर्णय लेने मंत्री समूह गठित

आबकारी नीति के संबंध में निर्णय लेने मंत्री समूह गठित
भोपाल । राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी नीति के क्रियान्वयन एवं अनुषांगिक विषयों पर निर्णय लेने तथा परिस्थितिवश निर्मित स्थिति पर राजस्व हित में आवश्यक एवं तात्कालिक नीतिगत निर्णय लेने के लिये मंत्री समूह का गठन किया गया है।

गृह एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत और आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे सदस्य होंगी। प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर समिति के सचिव होंगे।

Exit mobile version